Sunday 17 November 2013

छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण का मतदान 19 को...

* छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए हमारे पुरखों ने जो स्वप्न देखा है, उस स्वप्न या उस अवधारणा को पूर्ण करने वाले लोगों को ही इस विधान सभा के चुनाव में विजयी बनाना है।

* छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति, भाषा, साहित्य और संपूर्ण अस्मिता के लिए समर्पित लोगों को ही प्राथमिकता के साथ विजयी बनायें। क्योंकि छत्तीसगढ़ को राजनीतिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए, इसे पहले धार्मिक एवं सांस्कृतिक गुलामी से मुक्त कराना आवश्यक है।

* कोई भी राजनीतिक पार्टी दूध की धुली हुई नहीं है। इसलिए पार्टी के आधार पर नहीं, अपितु व्यक्ति के आधार पर मतदान करें।

* यदि आपके क्षेत्र में किसी भी राजनातिक दल ने हमारे मापदंडों के आधार पर योग्य प्रत्याशी को चुनाव मैदान में नहीं उतारा है, तो वोटिंग मशीन के सबसे नीचे वाले गुलाबी रंग के बटन (नोटा / रिजेक्ट) को दबाकर सभी पार्टी वालों को योग्य उम्मीदवार चयन करने के लिए विवश करें...  लोकतंत्र को मजबूत बनायें।

No comments:

Post a Comment